सोमवार, 15 जुलाई 2019


            श्रावणी मेले को मिलेगा राष्ट्रीय मेले का दर्जा, राज्य सरकार केन्द्र से करेगी सिफारिश

 

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि इस बार कुंभ मेले की तर्ज पर स्वस्च्छ्ता और विनम्रता के मूल मंत्र के साथ श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा.
                                                   

 श्रावणी मेले को देखते हुए देवघर में मंगलवार को रघुवर कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें संताल परगना को कई सौगातें दी गईं. 17 एजेंडों पर फैसले लिये गये. राज्य सरकार देवघर के श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए केन्द्र से सिफारिश करेगी. देवघर के कोयरीडीह मेन रोड से दिघरिया पथ एवं चपरिया से रमलडीह लिंक रोड के निर्माण के लिए 27 करोड़ 92 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.  

                                                       इन सड़कों का होगा निर्माण. 



साढ़े सात किलोमीटर दुमका बाईपास के निर्माण के लिए 36 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. गोड्डा जिले के सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार और मुख्य नहरों के लाइनिंग के लिए 85.54 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. गुमला के डुमरी बड़ा कटरा- केराकोना सड़क के निर्माण के लिए 56 करोड़ 72 लाख, बोकारो के विष्णुगढ़- नरकी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 41 करोड़ 57 लाख, गिरिडीह के फतेहपुर मोड़ से बोंगी भाया भेलवाघाटी रोड के लिए 50 करोड़ 51 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. 

 
कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ- बासुकीनाथ धाम श्राइन बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम के अलावा पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी, संबंधित विभाग के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की. पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि इस बार कुंभ मेले की तर्ज पर स्वस्च्छ्ता और विनम्रता के मूलमंत्र के साथ श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए कुम्भ मेले की व्यवस्था की काफी सराहना की गई. यह वहां के प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से संभव हो पाया. उसी तरह सेवा भाव से श्रावणी मेला में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का राज्य सरकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वागत किया जाएगा, ताकि लोग यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने घर लौट.

3 टिप्‍पणियां:

  झारखंड में पंचायत चुनाव 2020: जनवरी से अफसरों के हाथ गाँव की सरकार, पड़ावगी केंद्रीय मदद रांची:  दिसंबर में ही राज्य में 'गांव की सरका...