बुधवार, 17 जुलाई 2019

Hindetagg

 दुम्मा में मुख्यमंत्री ने किया कांवरियों का स्वागत, बोले : टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया में पहचान बनायेगा देवघर.

 विजय कुमार देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड-बिहार के प्रवेश द्वार दुम्मा में बुधवार को राजकीय श्रावणी मेला 2019 का उद्घाटन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूूजा-अर्चना की और फिर दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटा. इसके साथ ही प्रवेश द्वार को कांवरियों के आवागमन के लिए खोल दिया. उद्घाटन समारोह के दौरान ही मंच पर आग लग गयी. अतिथियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए आग को बुझा दिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. उद्घाटन समारोह में मंच पर दीप प्रज्ज्वलन के दौरान दीये से घी नीचे गिर गया. इस वजह से सिंथेटिक कपड़े में आग लग गयी. आनन-फानन में मंचासीन अतिथियों ने आग को बुझाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया. समारोह का उद्घाटन करने के बाद दुम्मा प्रवेश द्वार पर मुख्यमंत्री ने कांवरियों की अगवानी कर बाबा नगरी में शिव भक्तों का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया में अपनी पहचान बनायेगा. देवघर व आसपास के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इससे राज्य व देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगी. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा. श्रावणी मेला पहले से ही लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 22 एंबुलेंस सहित पांच बाइक एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक एंबुलेंस जरूरतमंद श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा युवा तुर्क हैं. इनकी अगुवाई में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहतरीन तरीके से श्रावणी मेला के लिए काम किया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि श्रावणी मेले में अगर कहीं त्रुटियां नजर आये, तो सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर अवगत करायें. इससे पहले, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. रावणेश्वर बैद्यनाथ सबों का कल्याण करें मुख्यमंत्री ने कहा कि रावणेश्वर बैद्यनाथ सभी का कल्याण करें. झारखंड की जनता पर अपनी कृपा बरसायें. राज्य की जनता को श्रावणी मेला की शुभकामनाएं देता हूं. देवघर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. यह उपाधि महादेव के बिना निरर्थक है. बाबा के आशीर्वाद से आज झारखंड विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है. स्वच्छता और विनम्रता की चर्चा हो मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में स्वच्छता की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है. इससे प्रयागराज गौरवांवित हुआ है. ठीक उसी प्रकार देवघर की स्वच्छता और विनम्रता की चर्चा पूरे विश्व में होनी चाहिए. इस काम में देवघर की जनता, सामाजिक व राजनीतिक संगठन अपनी-अपनी भूमिका निभायें. कहा कि जिला प्रशासन के लोग पूरे एक माह तक श्रद्धालुओं की सेवा का ध्यान रखेंगे. इस मेला के माध्यम से देवघर की छवि निखरेगी. देवघर में प्रसाद योजना की शुरुआत श्रावणी मेले के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला के बाद देवघर में प्रसाद योजना कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. देवघर में 40 करोड़ की लागत से क्यू काॅम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार ने देवघर में रवींद्र भवन निर्माण को मंजूरी दे दी है. फूड क्राफ्ट इंडस्ट्रीज की योजना तैयार है. एम्स व एयरपोर्ट के निर्माण के बाद देवघर की एक नयी छवि सामने आयेगी. मुख्यमंत्री ने सौंपी एंबुलेंस की चाबी देवघर के विधायक नारायण दास के विधायक कोष से दिये गये दो एंबुलेंस की चाबी मुख्यमंत्री ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा एवं देवघर टेक्सटाइल एसोसिएशन के अधिकारी को सौंपा गया. इस एंबुलेंस से जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाया जायेगा, ताकि उन्हें जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके. मेला को उत्कृष्ट बनाने के लिए सरकार प्रयासरत : अमर बाउरी झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि श्राइन बोर्ड के गठन के बाद विश्व फलक पर देवघर की व्यवस्था की चर्चा हो रही है. सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है. स्वच्छता और विनम्रता के मूलमंत्र के साथ सरकार मेला को उत्कृष्ट बनाने में जुटी है. उदघाटन समारोह में शामिल लोग श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में महिला बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, श्रम प्रशिक्षण एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, देवघर के विधायक नारायण दास, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, डिप्टी मेयर नीतू देवी, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष टीसी जैन, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त बिमल, डीआइजी राज कुमार लकड़ा, देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा, देवघर के एसपी नरेंद्र कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन राम सेवक सिंह गुंजन ने किया.

Hindetagg

झारखंड की नाबालिग को मध्य प्रदेश में बेचा, अधेड़ के हाथों एक लाख में हुई सौदेबाजी
  
बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। पैसे के लालच में एक नाबालिग को मध्य प्रदेश में एक अधेड़ के हाथों बेचने का मामले सामने आया है। यह मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के खुदपुटली का है। इस सिलसिले में लड़की के पिता सुधीर कालिंदी ने बेटी का अपहरण कर एक लाख रुपये में बेचे जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी के अनुसार सुधीर कालिंदी  ने बताया कि विगत दो जून 2019 को उसकी नाबालिग बेटी लड़की सविता कालिंदी (15) अचानक लापता हो गई। मामला प्रेम प्रसंग समझकर खोजबीन शुरू की। रिश्तेदार से जानकारी ली लेकिन कुछ भी सुराग नहीं मिला। गांववालों ने बताया कि गांव के ही नित्यानंद मुंडा ने पैसे के लालच में मध्यप्रदेश के थाना बरदा जिला चौपुर में उसकी बेटी को अधेड़ व्यक्ति के हाथों बेच दिया है।
इसके बाद गांव में 15 जुलाई को पंचायत की बैठक में नित्यानंद मुंडा को भी बुलाया गया। बैठक में सभी के सामने नित्यानंद ने जुर्म कबूल किया तथा सविता कालिंदी को सही सलामत घर वापस लाने के लिए 10 दिन का समय मांगा। बैठक के बाद उसी रात को सुधीर कालिंदी और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकियां मिलने लगी।जानकारी के मुताबिक नित्यानंद मुंडा की बेटी दीपाली पहले से ही मध्य प्रदेश में लड़कियों को ले जाकर बेचती है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। थाना प्रभारी राजधान सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार ने लिखित शिकायत की है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

         

बोल बम : फिर आया बाबा का बुलावा, जानें देवघर, बासुकिनाथ और अजगैबीनाथ का महत्‍व.

 

इस बार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले व बांग्ला सावन की शुरुआत 17 जुलाई से हो रही है. एक महीना तक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर व सुलतानगंज के बीच केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों की मानव शृंखला बनी रहेगी. सुलतानगंज (भागलपुर) की उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ के मंदिर तक की यह कांवर-यात्रा अपने आप में अनूठी है. 
 
आस्था व विश्वास का ऐसा संगम दुनिया में कहीं और दिखाई नहीं देता है. यही कारण है कि देवघर का श्रावणी मेला विश्वविख्यात हो गया है. मेले के सफल संचालन को लेकर झारखंड व बिहार की सरकारें कमर कस चुकी हैं.  कांवरियों की सुविधा के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. आइए जानते हैं िक अजगैबीनाथ, बैद्यनाथ व बासुकिनाथ के माहात्म्य और इस बार की सुविधाओं के विषय में. 
 
महत्व

अजगैबीनाथ में होती है स्वयंभू शिवलिंग की पूजा
 
भागलपुर से 26 किलोमीटर पश्चिम में सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा की पावन गोद में ग्रेनाइट पत्थर के विशाल चट्टान पर अजगैबीनाथ महादेव का मंदिर अवस्थित है. कहते हैं, जब भगीरथ के प्रयास से गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुईं, तब उनका वेग अत्यंत तीव्र था. 
उसे रोकने के लिए भगवान शिव यहीं प्रकट हुए थे और अपनी जटा में गंगा को समेट लिया था. देवताओं की प्रार्थना पर शिव ने गंगा को अपनी जंघा के नीचे बहने का मार्ग दिया. इस कारण सुल्तानगंज में ही गंगा उत्तरवाहिनी हैं. यहां का शिवलिंग स्वयंभू है. 
 
आपरूप उत्पन्न होने से शिव 'अजगवी' कहलाये. इसी नाम पर अजगैबीनाथ मंदिर है. मान्यता है कि आज भी देवघर के बाबा बैद्यनाथ प्रति दिन सांध्य आरती के समय यहां उपस्थित होते हैं और फिर अपने धाम, देवघर, लौट जाते हैं. इसलिए अजगैबीनाथ मंदिर और बैद्यनाथ मंदिर में आरती के समय में एक घंटे का समयांतराल रखा गया है. 
 
बाबा बैद्यनाथ को उत्तरवाहिनी गंगा के जल का एक बूंद भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए, शिवभक्त यहां से गंगाजल लेकर बैद्यनाथधाम तक की कांवर-यात्रा करते हैं. इससे पहले बाबा अजगैबीनाथ की पूजा निश्चित रूप से करते हैं. सुल्तानगंज कभी बौद्धों का भी तीर्थस्थल था.
 
महत्व

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में नवम् हैं देवघर के बाबा वैद्यनाथ
 
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को द्वादश  ज्योतिर्लिंगों में नवम् माना जाता है. वैद्यनाथ नाम से शिव की प्रशस्ति के कारण ही इन्हें इस नाम से संबोधित किया जाता है. वैद्यनाथ महात्म्य के अनुसार, 
 
वैद्यम्यां पूजित सत्यं लिंग मेत्पुरामम् ।
वैद्यनाथ इति ख्यातं र्सवकामप्रदायकम्।।
 
प्राचीन  काल में इस लिंग की उपासना वैद्यों ने की थी. इसलिए सर्वकामप्रद इस लिंग की प्रसिद्धि हुई. शिव रहस्य के पंचमांश में द्वादश ज्योतिर्लिंग माहात्म्य है. इसमें वैद्यनाथ की महिमा का वर्णन मिलता है.
 
लोग सांसारिक बंधन से छूटने के लिए इस लिंग का पूजन करते हैं. जो मनुष्य एक बार भी विल्वपत्र से पूजन कर लिंग का दर्शन करता है, वह मुक्ति को प्राप्त करता है. शिव की पूजा एक भील कर रहा था. शिव उसकी  पूजा से प्रसन्न हो गये. उसे दूसरे जन्म में वैद्यनाथ नामार्थ में वैद्य नाम से जन्म लेने का वरदान मिला. शिवपुराण में वर्णन है कि रावण जब शिव को लेकर कैलाश से लंका की ओर जा रहा था, तो मूत्र विसर्जन के क्रम में उसने ब्राह्मण वेशधारी विष्णु के हाथ में लिंग विग्रह को समर्पित किया था. विष्णु द्वारा अचल रूप  में लिंग यहां प्रतिष्ठित हुआ. शिव को प्रसन्न करने के क्रम में रावण अपने दशग्रीव को काट कर समर्पित किया था. शिव ने अमोघ दृष्टि से सभी सिरों को पुन: जोड़ दिया था. इसलिए भी इनका नाम वैद्यनाथ पड़ा.     
     
डॉ मोहनानंद मिश्र 

महत्व

फौजदारी कोर्ट की तरह शीघ्र सुनते हैं बासुकिनाथ
 
बाबा बासुकिनाथ को फौजदारी बाबा कहा जाता है. मान्यता है कि देवघर के बाबा वैद्यनाथ का दरबार दीवानी अदालत की तरह है, जहां भक्तों की मुराद पूरी तो होती है, किंतु सुनवाई में 'दीवानी मुकदमों' की तरह देरी होती है, जबकि बाबा बासुकिनाथ के दरबार में 'फौजदारी मुकदमों' की तरह फैसले जल्द होते हैं. अत: शिवभक्तों का विश्वास है कि बाबा बासुकिनाथ के दरबार में मांगी गयीं मन्नतंें जल्द पूरी हो जाती हैं. 
इसलिए बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजन करने के बाद कांवरिया और अन्य शिवभक्त बासुिकनाथ आ कर ही अपनी पूजा को पूर्ण मानते हैं. शीघ्र कृपा पाने की कामना में लाखों कांवरिया और डाक कांवरिया भागलपुर से गंगाजल लेकर बौंसी-हंसडीहा के मार्ग से चल कर सीधा बासुकिनाथ आते हैं और बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक करते हैं. 
 
साक्ष्य है कि यह परंपरा कई सौ सालों से चली अा रही है. मान्यता है कि सैंकडों साल पूर्व जब यह क्षेत्र घने वानों से आच्छादित था, तब यहां भीषण अकाल पड़ा था. तभी 'बसु' नामक भील को कंद-मूल के लिए जमीन खोदने के क्रम में 'जाग्रत शिवलिंग' मिला था. इसलिए शिव यहां बासुकिनाथ नाम में पूजे जाते हैं. बासुिकनाथ देवघर से करीब 45 किलोमीटर दूर दुमका जिले में अवस्थित है.

देवघर बाबा मंदिर का बाह्य अरघा लंबा होगा  
 
कांवरियों की सुविधा व भीड़ नियंत्रण के लिए इस बार बाबा मंदिर के निकास-द्वार पर तीन अरघा लगाये जायेंगे. इस बार अरघा की लंबाई भी अधिक होगी़
 
देवघर में यहां मिलेंगे एक्सेस कार्ड
 
- सुल्तानगंज से पैदल देवघर पहुंचने वाले कांवरियों को दुम्मा में.
- वाहनों से आने वाले कांवरियों को कोठिया व बीएड कॉलेज कैंपस में. 
 
होल्डिंग प्वाइंट
 
देवघर में भीड़ का दबाव कम करने के लिए कांवरिया पथ पर एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर होल्डिंग प्वाइंट होंगे. जलार्पण के लिए भीड़ के अनुपात में कांवरियों को दुम्मा से आगे बढ़ाया जायेगा. 

देवघर-बासुकिनाथ मुफ्त बस सेवा
 
देवघर से बासुकिनाथ जाने वाले कांवरियों को फ्री बस सेवा मिलेगी. इसके लिए 20 बसों का इंतजाम है. बसें निर्धारित सीट भरने के बाद बासुकिनाथ के लिए रवाना होंगी.
 
बासुकिनाथ मंदिर और मेला क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट
 
मंदिर और मेला क्षेत्र में कई सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां लोग तस्वीर खिंचा सकेंगे. साथ ही इस बार यहां भी सप्ताह में दो दिन अरघा सिस्टम से जलार्पण होगा.
 
महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या
जिलाधिकारी भागलपुर 9473191381
वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर 9431800003   
उप विकास आयुक्त भागलपुर 9431818374
सिविल सर्जन भागलपुर 9470003118
अपर समाहर्ता भागलपुर 9473191382
मंदिर दंडाधिकारी, देवघर9431414752
बैद्यनाथ मंदिर, देवघर 9431139339
नियत्रण कक्ष, देवघर 9234879226
उपायुक्त, देवघर 9801790728
पुलिस अधीक्षक, देवघर 9470591079
बासुकिनाथ मंदिर प्रभारी8709566080
अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका 9431158011
एसडीपीओ, (बासुकिनाथ) जरमुंडी  8877204693
पुलिस इंस्पेक्टर  (बासुकिनाथ) जरमुंडी8102519424
कार्यपालक पदाधिकारी (बासुकिनाथ) जरमुंडी 9934584319
 
कांवरिया पथ

दूरी और पड़ाव

सुलतानगंज पहुंचने का रास्ता 
 
सुलतानगंज ट्रेन, सड़क तथा वायु मार्ग से पहुंचा जा सकता है. हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए पटना और कोलकाता नजदीक एयरपोर्ट है. उसके बाद ट्रेन या बस से सुलतानगंज पहुंचा जा सकता है. प्राय: हर जगह से सुलतानगंज के लिए ट्रेनें आती हैं, जबकि सड़क मार्ग से भी अासानी से यहां पहुंचा जा सकता है. यहां से देवघर के लिए कांवर-यात्रा आरंभ होती है.
नियंत्रण कक्ष
भागलपुर जिला : सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल प्रांगण में मुख्य नियंत्रण कक्ष
नयी सीढ़ी घाट व जहाज घाट में मेला नियंत्रण कक्ष 
मुंगेर जिला : तारापुर व कमरांय, गोगाचक भुमरसार में एकीकृत नियंत्रण कक्ष. 
बांका जिला : कटोरिया और जिलेबिया मोड़.
 
अबरखा में टेंट सिटी  
 
कांवरिया पथ में अबरखा धर्मशाला के निकट बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इसमें कांवरियों के विश्राम के लिए पांच सौ बेड लगे हैं. रोशनी, स्वच्छता, स्वास्थ्य उपचार, हेल्प सेंटर आदि की भी  व्यवस्था है. कांवरिया पथ में कई जगहों पर बेंच की व्यवस्था की गयी है, जहां कांवरिया आराम कर सकते हैं. भागलपुर जिले में 49 स्थायी व 25 अस्थायी  शौचालय बने हैं.
 
कांवरियों के लिए मोबाइल एप 
 
बिहार-झारखंड, दोनों राज्यों में श्रावणी मेले को लेकर एप बनाये गये हैं, जिसमें यात्रा मार्ग, जलार्पण के लिए कतार की लंबाई, कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी अपडेट होती रहेगी.

            श्रावणी मेले को मिलेगा राष्ट्रीय मेले का दर्जा, राज्य सरकार केन्द्र से करेगी सिफारिश

 

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि इस बार कुंभ मेले की तर्ज पर स्वस्च्छ्ता और विनम्रता के मूल मंत्र के साथ श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा.
                                                   

 श्रावणी मेले को देखते हुए देवघर में मंगलवार को रघुवर कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें संताल परगना को कई सौगातें दी गईं. 17 एजेंडों पर फैसले लिये गये. राज्य सरकार देवघर के श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए केन्द्र से सिफारिश करेगी. देवघर के कोयरीडीह मेन रोड से दिघरिया पथ एवं चपरिया से रमलडीह लिंक रोड के निर्माण के लिए 27 करोड़ 92 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.  

                                                       इन सड़कों का होगा निर्माण. 



साढ़े सात किलोमीटर दुमका बाईपास के निर्माण के लिए 36 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. गोड्डा जिले के सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार और मुख्य नहरों के लाइनिंग के लिए 85.54 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. गुमला के डुमरी बड़ा कटरा- केराकोना सड़क के निर्माण के लिए 56 करोड़ 72 लाख, बोकारो के विष्णुगढ़- नरकी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 41 करोड़ 57 लाख, गिरिडीह के फतेहपुर मोड़ से बोंगी भाया भेलवाघाटी रोड के लिए 50 करोड़ 51 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. 

 
कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ- बासुकीनाथ धाम श्राइन बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम के अलावा पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी, संबंधित विभाग के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की. पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि इस बार कुंभ मेले की तर्ज पर स्वस्च्छ्ता और विनम्रता के मूलमंत्र के साथ श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए कुम्भ मेले की व्यवस्था की काफी सराहना की गई. यह वहां के प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से संभव हो पाया. उसी तरह सेवा भाव से श्रावणी मेला में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का राज्य सरकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वागत किया जाएगा, ताकि लोग यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने घर लौट.

Samsung ne apne ak new phone lonch kar Diya he jo Avi market me chha gaya he jo logo ke bich khub dhum macha Diya he.
Jo Samsung M40 he aah mobile Amazon me 19,990 mil raha he .
Mobile ko kharidne ke liye.aaha click kare👇
 https://www.amazon.in/gp/product/B07DJD1WFT/ref=as_li_tl?ie=UTF8&tag=deogharnews-21&camp=3638&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B07DJD1WFT&linkId=b08103e4e42e24240f1291699823888a

  झारखंड में पंचायत चुनाव 2020: जनवरी से अफसरों के हाथ गाँव की सरकार, पड़ावगी केंद्रीय मदद रांची:  दिसंबर में ही राज्य में 'गांव की सरका...