रविवार, 13 दिसंबर 2020

 

झारखंड में पंचायत चुनाव 2020: जनवरी से अफसरों के हाथ गाँव की सरकार, पड़ावगी केंद्रीय मदद

रांची:  दिसंबर में ही राज्य में 'गांव की सरकार' का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके बाद 'गांव की सरकार' की कमान अफसरों के हाथ में होगी। 64700 जनप्रतिनिधियों के पूरे अधिकार अफसरों के पास होंगे। गांवों को फिर से अपनी सरकार के बनने का इंतजार होगा। बताते चले कि दिसंबर 2015 में पंचायत चुनाव हुआ था और पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो जाएगा। ऐसे में फिर से गांव की सरकार के लिए चुनाव संपन्न होने का इंतजार रहेगा। दिसंबर का आधा महीना बीत गया। फिर भी राज्य स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। इसके बारे में कोई तैयारी नहीं है। ऐसे में राज्य के करीब 32620 गांव और उनकी जनप्रतिनिधि सरकार के अगले कदम की ओर टकटकी लगाये गए हैं। झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव की तिथि को लेकर जनप्रतिनिधियों में बेचैनी है।

गांव की सरकार की कमान संभालनेवाले जनप्रतिनिधियों के 10 साल तो अधिकार मांगते- मांगते गुजरते चले गए। अब आने वाले पांच साल यानी तीसरे बार अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने को तैयार हैं। उन्हें कुल 14 विभागों के 29 विषय का अधिकार देना था। कागज पर तो अधिकार दे दिये गये, पर वास्तव में आज भी वे अधिकार मांग रहे हैं।

10 हजार करोड़ मिले 10 साल में, चुनाव नहीं होने पर विकास होगा बाधित

पिछले 10 वर्षों में 10000 करोड़ से अधिक राशि केंद्र सरकार से पंचायतों में विकास के लिए मिली है। तीसरे दफा चुनाव के बाद 15 वें वित्त आयोग से फिर बड़ी राशि मिलेगी। वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2019-20 में 6046 करोड़ 14 वें वित्त आयोग से मिले हैं। इस बार 15 वें वित्त आयोग से राशि में और इजाफा होने की संभावना है। लेकिन चुनाव नहीं हुए, तो केंद्रीय मदद रुक जाएगी। इससे गांवों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

पंचायत चुनाव पर फैक्टशीट

पहली बार चुनाव

दिसंबर 2010

दूसरा बार का चुनाव

दिसंबर 2015

पदों की स्थिति

जिला परिषद सदस्यों की संख्या 545

पंचायत समिति सदस्य 5,423

ग्राम पंचायत मुखिया 4,402

ग्राम पंचायत सदस्य 54,330

कुल 64,700

अब तक जो राशि केंद्र से मिली है

4,000 करोड़ से अधिक राशि मिली। वर्ष 2010 से 2015 के बीच। बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) से राज्य सरकार को अनुदान मिला। 6,046 करोड़ मिले वर्ष 2015 से 2020 के बीच 14 वें वित्त आयोग से।

वर्षवार भारत सरकार से जो राशि झारखंड को मिली (राशि करोड़ में) वर्ष बेसिक ग्रांट पर प्रदर्शनेंस ग्रांट कुल

2015-16 652.83 00 652.83

2016-17 903.96 118.57 1022.53

2017-18 1044.45 134.18 1178.63

2018-19 1208.24 152.38 1360.62

2019-20 1632.59 199.53 1832.12

कुल 5442.07 604.66 6046.73

प्रावधान देख रही है सरकार, जनवरी तक कार्यकाल बढ़ाने का विचार

इधर, मुखिया संघ की ओर से यह मांग उठ रही है कि जब तक पंचायत चुनाव सरकार नहीं कराती है, तब तक के लिए उन्हें अवधि विस्तार किया जाए। यानी पंचायती व्यवस्था के पुनर्गठन तक अवधि विस्तार मिला। सरकार झारखंड मुखिया संघ की मांग पर विचार कर रही है। यह देखा जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक अवधि बढ़ाई जा सकती है या नहीं। प्रावधान है या नहीं। पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि चुनाव जल्द कराने का प्रयास होगा।


गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

 

देवीपुर : बुढ़ैई मेला घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म

देवीपुर : बुढ़ैई मेला घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म

देवीपुर प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबा गांव निवासी एक युवती गत 5 दिसंबर को बुढ़ैई पहाड़ पर लगा मेला घूमने गयी थी। वहीं युवती के दूर के रिश्तेदार मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगियापहाड़ी निवासी सुमन दास और विकास दास अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के दो दिन बाद उसे गांव के निकट लाकर छोड़ दिया। पीड़ित युवती ने घरवालों को आपबीती सुनायी। उसके बाद युवती के पिता ने थाना प्रभारी करूणा सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी करूणा सिंह के निर्देश पर पीएसआई धीरेन्द्र कुमार यादव, एएसआई शंभू शर्मा ने सुरक्षाबलों के साथ मोहनपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मंडल के सहयोग से दोनों आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार कर थाना लाया गया। घटना के बाबत भादवि की धारा 376 के तहत कांड संख्या-216/20 दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित लड़की को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ मेडिकल रिपोर्ट के लिए देवघर कोर्ट भेजा गया है।

 

जसीडीह : ट्रेन में छूटी अटैची, रेल पुलिस ने लौटाया

जसीडीह : ट्रेन में छूटी अटैची, रेल पुलिस ने लौटाया

जसीडीह प्रतिनिधि

उड़ीसा से दानापुर तक का सफर कर रही एक महिला यात्री का अटैची ट्रेन में ही छूट गया। इसकी सूचना मिलते ही जसीडीह आरपीएफ ने ट्रेन से महिला की अटैची बरामद कर सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुशबू कुमारी संबलपुर उड़ीसा की रहने वाली है। साउथ बिहार एक्सप्रेस से झाड़सुगुड़ा से दानापुर जाने के क्रम में ट्रेन में बर्थ बदलने के दौरान उनका बैग छूट गया। इसकी सूचना पीड़िता ने ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट पार्टी व टीटीई को दी। उसके बाद अटैची बरामद कर ली गयी। जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद आरपीएफ को अटैची सौंप दी गयी। बरामद अटैची को आरपीएफ ने परिजन को सूचना उपरांत समान को पीड़िता को सौंप दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके मिश्र ने बताया कि अटैची में 20 हजार 400 रुपए नकद समेत अन्य सामान कुल 50 हजार की संपत्ति थी जो सही-सलामत पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया है।

सोमवार, 30 नवंबर 2020



 

 * सूचना भवन, देवघर *

=================

* जिला लोकपाल कार्यालय *

====================

* दिनांक -30.11.2020 *

* प्रेस के -2100 *

====================

★ · प्रशासन और आम परिवारों के बीच के दूरी को कम करने का प्रयास #TalkToDC: - उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री…। *

==================

● "जनता की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता- उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री .... *

==================

● • मेरे समन्वय के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें- उपायुक्त .... *

==================

कोरोना काल में जिलावासियों की युक्तियां और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से आज दिनांक 30.11.2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की बैठक में समशीतल सभागार से * # TalkToDC / ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के 80 पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑफ़लाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

  इसके अलावे * # TalkToDC * कार्यक्रम के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी और अश्वासन दिया गया कि उनकी सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराएँ शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

  ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री के पहल के पश्चात आज से सप्ताह के हर सोमवार को ऑनलाइन #TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इसके अलावे *#TalkToDC* कार्यक्रम के माध्यम सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे। 

 जनता दरबार के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने लोगो पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर में आपकी समस्याओं की समाधान हेतु #TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो कोरोना काल में जो लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले। इस पर विशेष ध्यान दें।

*■ चल रहे योजनाओं का लाभ ससमय मिले लाभुकों को साथ हीं ऐसी शिकायतों का त्वरित गति से करें समाधानः- उपायुक्त....*

 #TalkToDC कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना, शौचालय से संबंधित शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मामले का सही तरीके से त्वरित जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करें। इसके अलावे पेंशन व राशन कार्ड से जुड़े शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया किऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करते हुए लाभुकों को उनका हक जल्द से जल्द दिया जाय। इसके अलावे विभिन्न शिकायतों का निष्पादन उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को #TalkToDC कार्यक्रम से जोड़कर किया गया। 

*■ जाँच अभियान के माध्यम से सम्पन्न परिवारों के विरूद्ध दर्ज की जायेगी प्राथमिकी....*

==================

#TalkToDC कार्यक्रम के दौरान जिले के वैसे राशन कार्डधारियों पर सख्त संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर सघन जांच अभियान का आयोजन करते हुए अवैध या गलत तरीके से राशनकार्ड का लाभ ले रहे लोगों को चिन्हित कर कड़ी करवाई करते हुए अनाज की वसूली 10 प्रतिशत ब्याज के साथ करें। 

*■ गलत तरीके से बनाये गये राशन कार्ड को रद्द कर असहाय व गरीब परिवारों को निर्गत किया जायेगा राशन कार्डः-उपायुक्त....*

 इस संदर्भ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने कहा है कि वैसे सम्पन्न परिवार जिन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं है, वैसे लोग राशन कार्ड का लाभ न लें। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से धोखाधड़ी कर राशन कार्ड निर्गत करा लिया गया है तो वे अपना राशन कार्ड प्रत्यार्पित कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत शख्त कार्रवाई की जायेगी।

* इस दौरान उपरोक्त के अलावे * डीआरडीए डायरेक्टर श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए.बी रॉय, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी प्रबंधक सत्यम कुमार कुमार संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

==================

* # * UseMaskStaySafe

* # * CleanDeogharGreenDeoghar

==================

* # TeamPRD (देवघर) *

रविवार, 29 नवंबर 2020




 

मैच के दौरान भारतीय फैन ने किया ऑस्ट्रेलियाई युवती को प्रपोज, खिलाड़ी भी तालियां बजाने लगे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय फैन ने सबके सामने ऑस्ट्रेलियाई युवती को प्रपोज किया, जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।फैन ने युवती को पहले प्रपोज किया, फिस उसके सामने घुटनों के बल बैठकर रिंग पेश की। इसके बाद फिर दोनों एक दूसरे को गले लगे। इस सीन को देखकर मैदान में मौजूद ग्लेन मैक्सवेल भी ताली बजाने लगे। 
बता दें कि आज के इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली।
वहीं, डेविड वार्नर (83) और मार्नस लाबूशाने ने 70 रन बबनाए। इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 33 ओवरों में तीन विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं। मालूम हो कि पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता था। 



 

कोई भी नहीं भरा! कुछ ऐसा ही हुआ लालू यादव के कथित तौर पर जांच में ... जानिए क्या लिखा है रिपोर्ट में

झारखंड समाचार: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले लालू यादव (लालू प्रसाद यादव) के बीजेपी विधायक ललन पासवान (भाजपा विधायक ललन पासवान) को जेल से फोन करने का कथित ऑड वायरल (लालू यादव ऑडियो कोर्ट केस) होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जेल आईजी ने जिला प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें जेल प्रशासन की ओर से रांची के उपायुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गई चारा घोटाला मामला (खाद्य पदार्थ घोटाला) में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( लालू प्रसाद यादव ) के कथित ऑड वायरल मामले में सियासी घमासान लगातार जारी है। इस बीच जेल प्रशासन ने वायरल ऑड को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें लालू यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही का अंदेशा जताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में मोबाइल पर बातचीत करने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।जेल प्रशासन ने वायरल ऑड को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी

हाल ही में बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के बीजेपी विधायक ललन पासवान को जेल से फोन करने का कथित ऑड वायरल होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जेल आईजी ने जिला प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी। उपायुक्त ने जेल अधीक्षक से पूछा था कि क्या सच में लालू यादव के मामले में जेल में का उल्लंघन हो रहा है? लालू प्रसाद तक मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर जमा करने को कहा गया था।रिपोर्ट में मोबाइल पर बातचीत करने की पुष्टि नहीं है
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन की ओर से रांची के उपायुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही से ही अधिक मोबाइल लालू प्रसाद यादव तक पहुंच गए और उन्होंने कहा कि। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट में मोबाइल पर बातचीत करने की बात स्पष्ट तौर पर नहीं कही गई है।वायरल ऑडियो मामले में बरियातु थाने में शिकायत
इधर, लालू प्रसाद यादव और बीजेपी विधायक ललन पासवान के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो वायरल होने के मामले में रांची के बरियातु थाने में भी बीजेपी नेता अनुरंजन अशोक की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद रांची पुलिस भी जरूरी कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। रांची पुलिस की ओर से इस मामले में वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है।

  झारखंड में पंचायत चुनाव 2020: जनवरी से अफसरों के हाथ गाँव की सरकार, पड़ावगी केंद्रीय मदद रांची:  दिसंबर में ही राज्य में 'गांव की सरका...